राजधानी में रविवार को सुबह ट्रिपट मर्डर से सनसनी फैल गई है। पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के सैदाबाद इलाके में सेना के जवान ने कार के अंदर पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया।
बच्चे और कार चालक सुरक्षित
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो तीनों गाड़ी में लहूलुहान पड़े थे। जबकि, गाड़ी में दो बच्चे और कार चालक सुरक्षित थे। घटना के बाद स्थानीय लोग तीनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के गढ़हनी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के रहने वाले सेना के जवान विष्णु शर्मा (35), उनकी पत्नी दामिनी (32) और साली खुशबू (22) के रूप में हुई है। विष्णु गुजरात में तैनात था। जबकि खुशबू की दस दिन पहले ही शादी हुई थी। जानकारी पर दलबल के साथ पुलिस जांच के लिए पहुंच गई है।
जवान ने पहली गोली साली को और दूसरी पत्नी को मारी। इसके बाद स्वयं को भी से उड़ा लिया। वारदात के बाद ड्राइवर ने कार रोक दी और शोर करना शुरू कर दिया। आवाजें सुनकर आसपास में काम कर रहीं महिलाएं और अन्य लोग कार के पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
सनकी मिजाज का था जवान
घायलों को तुरंत इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी लाया गया। जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रानीतालाब तालाब थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी मनोज पांडेय ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ चल रही है। मृतक के दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार वालों के अनुसार जवान सनकी मिजाज का था